dinanath

Apr 12 2024, 19:10

ईद रमजान अल्लाह का दिया हुआ तोहफा है - सीता राणा*
धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की महासचिव रूबी खातून ने शुक्रवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। मौके पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने सभी को ईद की बधाई दी। और कहा की रमजान के पाक माह अल्लाह का दिया हुआ एक तोहफा है ईद शांति सौहार्द और भाईचारा का त्यौहार है। ईद सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए और पूरे विश्व में अमन चैन का पैगाम दे। रूबी खातून ने कहा कि ईद एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने और दूसरों के तकलीफ को दूर करने का पर्व है। जिला सचिव हेमंती जयसवाल ने भी धनबाद वासियों को ईद की बधाई दी और कहा कि रमजान में सेवा करने का फल जिस तरह ईद के रूप में मिलता है। उसी तरह हमे अपने जीवन में दूसरों की सेवा का भाव रखना चाहिए ताकि हमारे जीवन में हर दिन ईद सी खुशियां मिलती रहे। मौके पर रामदुलारी, देवती देवी, सुनीता निषाद, नूतन विश्वकर्मा, बिंदु देवी, माधुरी कुमारी, आरती देवी, निभा पासवान आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुई।

dinanath

Apr 12 2024, 16:23

पत्नी के छोड़कर चले जाने पर डिप्रेशन में पति ने किया आत्महत्या
धनबाद : जिले के झरिया थाना क्षेत्र के भालगाढा में गुरुवार की देर रात एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत कुमार नामक व्यक्ति ने अपने घर में पंखे से झूलकर आत्महत्या कर लिया । वहीं मृतक के भाई राजू ने बताया कि कुछ समय पहले पत्नी के छोड़ जाने से रंजीत काफी परेशान रहता था । जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया था । वही रंजीत कुमार की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी। जबकि कुछ समय पहले से ही रंजीत अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहा था । बताया जा रहा है कि पत्नी के छोड़ जाने से रंजीत कुमार डिप्रेशन में चला गया था । जिसको लेकर उसने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर लिया है । मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। वहीं व्यक्ति के शव को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में है। जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा।

dinanath

Apr 12 2024, 16:20

पुलिस ने बरामद किया महिला का शव मामला फंसा हत्या वआत्महत्या के बीच
धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लाल बंगला के जियालगोड़ा कंगारू बस्ती में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी गोविंदपुर पुलिस को दे दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जियालगोड़ा निवासी अष्टमी देवी नामक महिला की संदेहास्पद मौत हो गई। वही मायके वाले ने आरोप लगाया है कि अष्टमी देवी के पति भरत मंडल पैसे को लेकर हमेशा उनकी बेटी पर दबाब बनाते थे। जबकि मायके वालों ने कई बार उनकी बात मान कर पैसे दिए है। मृतक महिला अष्टमी देवी की 10 माह की एक बेटी भी है। वही मृतक महिला के पिता रंजीत मंडल गिरिडीह जिले के मतरूखा गाँव के रहने वाले है। मृत महिला अष्टमी देवी की शादी 2022 में हुई थी। पिता रंजीत मंडल का कहना है कि उनकी बेटी अष्टमी देवी विकलांग है। जो बोल पाने में असमर्थ थी। जबकि वह पढ़ने और लिखने जानती थी। मृत महिला के पिता रंजीत मंडल पेशे से किसान है। हालांकि मृतक के पिता का यह भी कहना है कि उनकी बेटी के गले पर जख्म के निशान है। वही मृतक के पति भरत मंडल ऑटो चालक है। स्थानीय लोगों की माने तो मृत महिला के देवर शिबू मंडल पर आरोप है कि वह पैसे को लेकर महिला के पिता रंजीत और महिला अष्टमी देवी को जान से मारने की धमकी देता था। वही घटना के बाद गोविंदपुर पुलिस ने महिला के पति भरत मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

dinanath

Apr 11 2024, 23:20

धनबाद विधायक राज सिन्हा का मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर किया स्वागत
धनबाद जिले के विधायक राज सिंह पहुंचे धनबाद के स्थित जब्बार मस्जिद और दरी मोहल्ला पुराना बाजार जहां पर उन्होंने मुस्लिम भाइयों से मिलकर ईद के मुबारक मौके पर गले मिलकर उन्हें तहे दिल से मुबारक दिया साथी उन्होंने सभी के साथ मिलजुल कर रहने का ए

dinanath

Apr 11 2024, 18:56

सरहुल पर्व के मौके पर आदिवासियोंं संग थिरके SSP व SP
धनबाद : प्रकृति पर्व सरहुल की पूरे जिले में धूम धाम से मनाया जा रहा है.आदिवासी समाज के पर्व के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन धनबाद में किया गया। कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक SSP जनार्दनन, सिटी, एसपी, ग्रामीण एसपी समेत पुलिस विभाग के तमाम पदाधिकारियों, पुलिस जवान एवं उनके परिवार के लोगों ने भाग लिया। एसएसपी समेत तमाम पदाधिकारियों का स्वागत पारम्परिक आदिवासी नृत्य से किया गया.जमकर ढोल,मांदर बजा. पारंपरिक परिधान में महिला-पुरुष मांदर, ढोल व नगाड़े की थाप पर नाचते-गाते सरना स्थल पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर एसएसपी एवं सभी मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत गमछा व पौधा देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर एसएसपी ने सभी को अपनी ओर से सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय सरना समिति प्रतिवर्ष सरहुल पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन करती है. वही एसएसपी एच पी जनार्दन ने मंदार बजाया और लोगो सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी। एसएसपी एच पी जनार्दन ने मिडिया को बताया कि सरहुल पूजा पारंपरिक रूप से धनबाद पुलिस लाइन में मनाई जा रही है यह पूजा में पेड़ पौधे व जल संरक्षण के साथ नए साल की शुरुआत की आगाज है, सभी झारखंड वासियों को सरहुल पर्व की अनेकों शुभकामनाएं दिए।

dinanath

Apr 11 2024, 17:39

नम आंखों से वीर सपूत को दी गई विदाई
धनबाद (झरिया): जम्मू कश्मीर के उद्धमपुर कैंप में तैनात रहे जामाडोबा जीतपुर निवासी 34 वर्षीय प्रज्ञानंद सिंह का गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जम्मू कश्मीर में ड्यूटीरत आर्मी के जवान प्रज्ञा नंद सिंह की मौत ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर स्थित उद्धमपुर कैंप में हो गई. जहा आज गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर सेना के जवानों द्वारा ससम्मान जामाडोबा जीतपुर स्थित आवास लाया गया, जहां परिजनों समेत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों तथा क्षेत्रवासियों ने गमगीन माहौल में उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह उनके परिजनों से मिली एवं घटना पर दुख जताते हुए अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कर उन्हे ढाढस बंधाया वही दिवंगत सैनिक को जब उनके मझले भाई श्री मनोज कुमार ने मुखाग्नि दी तो हर आंख नम हो गई.प्रज्ञा नंद सिंह की अंतिम यात्रा में आर्मी के सूबेदार देवाशीष नंदी ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हे अपनी भावमिनी श्रद्धांजलि दी. इस घटना के बाद से स्वजन सहित मुहल्लेवालों में मातम सा छा गया है। हालांकि आर्मी जवान प्रज्ञानंद की मौत के बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है जिसके कारण मौत के कारणों के बारे में नही पता चला है मृतक आर्मी के जवान प्रज्ञानंद तीन भाई है। बड़े भाई पुष्पनारायण सिंह भी आर्मी में है जो पंजाब के अंबाला में पदस्थापित है। वही मझले भाई मनोज कुमार सिंह कोल इंडिया के ईसीएल के मुगमा एरिया में कार्यरत है ।

dinanath

Apr 09 2024, 17:59

सुनैना किन्नर को भारतीय एकता पार्टी ने बनाया अपना उम्मीदवार, बीजेपी पर भी साधा निशाना
धनबाद :  निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही ट्रांसजेंडर समुदाय की सुनैना किन्नर को उत्तर प्रदेश की भारतीय एकता पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। चुनावी समर में सुनैना धनबाद से बेरोजगारी दूर कराने के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की घोषणा के साथ उतरेगी। धनबाद में सोमवार को प्रेस वार्ता कर सुनैना किन्नर ने उक्त बातें कहीं। सुनैना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ जाति धर्म की बात करती है, और जिसका वर्चस्व कायम है उन्ही को टिकट देते है। जबकि हम सबको साथ लेकर चलने वाले हैं। धनबाद खनिज सम्पदा में देश के दूसरे स्थान पर आता है ऐसे में यहाँ बेरोजगारी चरम सीमा पर है। केंद्र सरकार ने अगले चुनाव में घोषणा की थी की हर साल 2 लाख लोगो को नौकरी देंगे। जनधन खाता में कितनो का पैसा आया है यह केंद्र सरकार घोषणा तो करता है मगर धरातल पर कही नही है। शिक्षा व्यवस्था की बात करता हूँ भारत छोड़कर अन्य देश में टैक्स फ्री है लेकिन यहाँ की केंद्र सरकार शिक्षा पर 18% टैक्स वसूल रही है, कैसे शिक्षा का बेहतर विकल्प होगा। इसलिए मुझे इन सभी मुद्दों पर हमारा पहला प्राथमिकता होगा। एम्स अस्पताल और एअरपोर्ट के साथ महानगर की एक भी सीधा ट्रेन नही है अगर मैं जीतकर आती हूँ तो यह सब मैं धनबाद को दिलाने का प्रयास करुँगी।

dinanath

Apr 09 2024, 17:53

सेवानिवृत जीएम से 9 लाख 95 हजार 100 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर पुलिस ने  किया गिरफ्तार
धनबाद : साइबर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बीसीसीएल के सेवानिवृत जीएम एके दत्ता से 9 लाख 95 हजार 100 रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बिहार मुंगेर के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों में कांड में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।बता दे कि साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को फोन कर कहा था कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए 42 हजार रुपए का चार्ज उन पर है।बैंक की एक स्कीम है, जिससे ये चार्ज माफ हो जाएगा। साइबर ठगों ने पूर्व जीएम को झांसे में लेकर उनसे 9 लाख 95 हजार रुपए की ठगी कर ली थी। इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने एक टीम गठित की थी। अनुसंधान में मिले साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम मुंगेर गई थी। कासिम बाजार से गुलशन कुमार, बेटवान बाजार से गौरव कुमार और बेलन बाजार से आदित्य कुमार को दबोच लिया। तीनों के पास से मोबाइल, पासबुक, क्रेडिट कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं. पुलिस ने तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया।

dinanath

Apr 09 2024, 13:55

धनबाद जिले के गोविंदपुर के कुलडंगा के एक घर में लगी आग हजारो की संपत्ति जलकर खाक
धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवली पंचायत अंतर्गत कुलडांगा गांव में मंगलवार की सुबह एक घर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना का संबंध में बताया जाता है कि कुलडांगा गांव के सीताराम गोप के घर में अचानक आग लग गई। वही घर में आग लगी के समय कोई नहीं था । घर के सभी सदस्य हरि कीर्तन सुनने पास के ही गांव गए हुए थे। आगलगी की घटना से घर के सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं। वहीं इस आग लगी की घटना में 25 से 30 हजार की क्षति हुई है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया। जिसके बाद अग्निसामान की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

dinanath

Apr 09 2024, 13:34

SSLNT महिला महा विधालय में पोलिंग पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण, शत प्रतिशत वोटिंग कराने का लक्ष्य
धनबाद : SSLNT महिला महा विधालय में प्रथम पोलिंग पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण दी जा रही है इवीएम पर अच्छी तरह से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रशिक्षण साथ ही बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट के कनेक्शन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज की इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण के दौरान मेडिकल टीम के साथ-साथ बैलेट कोषांग का भी तथा ट्रेनिंग दी जा रही है। एसएसएलएनटी कॉलेज में दो शिफ्टिंग में लगभग 11 रूम में पोलिंग पार्टी ट्रेनिंग प्रशिक्षण चलाया जा रहा है जिसमे हर एक रूम में 43 महिलाओं के साथ लगभग 500 महिलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किस तरह से पोलिंग बूथ पर कैसे मतदान करना है और किस तरह से वीवीपैट की प्रयोग करना है तमाम जानकारियां पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से दी जा रही है। आज की ट्रेनिंग प्रशिक्षण में पोलिंग बूथ से संबंधित सभी जरूरी उपकरण की जानकारियां साझा की जा रही है और बारकोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति कैसे दर्ज करनी है और ज्यादा से ज्यादा संपूर्ण तरीके से मतदान कराने की जानकारी दी जा रही है। इस ट्रेनिंग में राज्य कर्मचारी, केंद्रीय कर्मचारी, तथा बैंक कर्मी को भी सम्मिलित किया गया। मतदान के समय वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वे किसी भी त्रुटि समाधान करे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर SSLNT महिला कॉलेज में प्रथम पोलिंग पीठासीन पदाधिकारी के प्रशिक्षण दिया गया। लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक व त्रुटि रहित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण ले रहे है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक प्रथम मतदान पदाधिकारी को मतदाता सूची चिह्नित करने, मतदाता की पहचान करने, पुरुष व महिला मतदाता की गिनती रखने सहित मतदान से संबंधित अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सभी कार्य सिस्टमैटिक तौर पर किया जाना है। पोलिंग ट्रेनिंग की सभी जानकारी की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जायेगा।